नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : भोजपुरी भाषा में गाने गाकर चर्चा में आया भोजपुरी सिंगर पवन सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं जब उन्होंने आसनसोल से अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी । भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव का टिकट दिया था मगर पवन सिंह ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही मैदान छोड दिया है । अब भाजपा के विरोधी भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को रणछोड़ सिंह कहकर खूब चिढ़ा रहे हैं । पता चला है कि पवन सिंह “बंगाली बेटी” के कारण चुनावी मैदान को छोडक़र भागे है। पवन सिंह के आसनसोल से प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह पर हमला बोल दिया था । इस सीट पर टीएमसी की ओर से फिल्म स्टार शत्रुघन सिन्हा सांसद हैं । आसनसोल में बिहारी लोगों की बड़ी संख्या है जिसके बूते ही वहां चुनाव का फैसला आता रहा है ।
भोजपुरी गाने गाते समय पवन सिंह अपने गानों में खूब अश्लीलता दिखाते हैं । इस प्रकार की अश्लीलता सिंगर पवन सिंह ने “बंगाल की बेटी” के नाम से गाए गए भोजपुरी गाने में की थी। जैसे ही पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिमी बंगाल की आसनसोल सीट से प्रत्याशी बनाया वैसे ही बंगाल में तूफान मच गया। हर कोई मां-बहन-बेटियों के लिए गाए गए पवन सिंह के अश्लील गानों तथा अश्लील डांस की आलोचना करता हुआ नजर आया। अपनी बदनामी को बढ़ता हुआ देखकर पवन सिंह डर गया और उसने चुनाव का मैदान छोडक़र रणछोड सिंह बनना पसंद कर लिया।
पवन सिंह के आसनसोल से प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह पर हमला बोल दिया था । सोशल मीडिया पर ज़बर्दस्त तरीक़े से पवन सिंह के खिलाफ़ आक्रोश खड़ा हो गया था। ख़ास तौर पर पवन सिंह के बंगाल की बेटी को लेकर गाए गए गानों के साथ बंगाल की अस्मिता और संस्कृति को ख़तरा बताते हुए उनके खिलाफ़ लगातार कैंपेन चला । टीएमसी नेता साकेत गोखले ने लिखा कि पवन सिंह महिलाओं को लेकर अश्लील वीडियो बनाते हैं । उनके गानों और फिल्मों में जिस तरह से बंगाली महिलाओं को दिखाया गया है, इसे लेकर काफी बवाल हुआ । सोशल मीडिया पर भी उनके पूरे वीडियो शेयर किए जाने लगे । बंगाल में भी बड़ी संख्या में न केवल टीएमसी बल्कि बीजेपी नेताओं ने भी उनकी आलोचना की थी ।
बीजेपी नेता और पूर्व गवर्नर तथागत राय ने भी पवन सिंह को आसनसोल से खड़ा करने के लिए भाजपा की आलोचना की । इन्हीं सवालों के डर से पवन सिंह भाग खड़ा हुआ है। भोजपुरी सुपर स्टार के नाम से प्रसिद्घ पवन सिंह कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर रणछोड़ सिंह बन गया है।
bhojpuri Star Pawan Singh