बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें पांच लाख नए रोजगार सृजन से लेकर गरीबों को वित्तीय मदद देने तक कई बड़े वादे किए गए हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष किया है और कहा है कि तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल ढकोसला है। पार्टी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि ममता ने जितनी योजनाओं का जिक्र अपने घोषणा पत्र में किया है वे सारी केंद्रीय योजनाएं हैं और लोगों को बरगलाने के लिए उनका नाम बदलकर बंगाल में लागू कर रहे हैं।
भाजपा ने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार हर साल टीईटी की परीक्षा तक लेने में नाकाम रही।
कितने लोगों को रोजगार मिला, उसका हिसाब दे सरकार। भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी ने काफी उपलब्धियां गिना दीं। लेकिन, आज तक वह यह नहीं बता पायीं कि किस क्षेत्र में कितने लोगों को रोजगार मिला। वह सिर्फ घोषणाएं ही करती हैं।
शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के पास कोई औद्योगिक नीति नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में बंगाल को पीछे धकेला है। घोषणा पत्र केवल छलावा है। इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।