छह साल पहले प्रधानमंत्री ने की थी अनूठी पहल

विजय शंकर 

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के छह साल पूरे होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि आज पूरे देश में ‘डिजिटल इंडिया’ की धूम मची है। डिजिटल इंडिया से लोगों का जीवन सरल हो गया है। आज कोरोना महामारी में ‘आरोग्य सेतु’ से लोग अपने बचाव के साथ-साथ संक्रमण की अद्यतन स्थिति से भी अवगत हो रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि छह साल पहले ‘डिजिटल इंडिया’ की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने रोजमर्रा के जीवन को सरल बनाने की अनूठी पहल की थी। ‌ इसके लिए प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं। उनका कोटिश:अभिनंदन।
श्री यादव ने कहा कि ई-नाम पोर्टल से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। ई-नाम पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा कर सके। इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *