filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 41;

संजय श्रीवास्तव

एंकर। बुधवार को आरा परिसदन मे भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने केन्द्रीय आम बजट पर प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि 2024-25 का आम बजट बिहार के लिए विशेष बजट रहा। पहली बार केन्द्रीय बजट मे बिहार को 59 हजार करोड़ सहित लगभग एक लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज दिया गया। यह बजट बिहार के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने आम बजट मे बिहार को विशेष महत्व देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। प्रेस वार्ता मे जिलाध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास और प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्पना को पूरा करने वाला बजट है। बिहार मे पहली बार एक साथ बक्सर-भागलपुर, पटना-पूर्णिया,बोधगया-दरभंगा एकसप्रेस वे का सौगात सचमुच मे बिहार को विकसित राज्य बनाने मे सहायक होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर काँरीडोर का निर्माण से अंतरराष्ट्रीय पहचान बढेगा.इसके साथ नालंदा,राजगीर के प्राचीन महत्व को पर्यटन विकास होने से सभी धर्मो का पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप मे विकास होगा। सड़क निर्माण मे 26 हजार करोड़ रूपए का आवंटन मिलने से बिहार का अन्य राज्यो से कनेक्टिविटी बनेगा, जिससे रोजगार और आवागमण बढेगा। वैसे ही बिहार ऊर्जा क्षेत्र मे भी आत्मनिर्भर बनने जा रहा है।पावर प्रोजेक्ट के लिए 21400 करोड़ रूपये आवंटित किए गए है। गया मे इंडस्ट्रियल हब विकसित किया जाएगा,जिससे बिहार मे औद्योगिक विकास एवं अर्थव्यवस्था में गति आएगी।
बिहार हर साल बाढ़ से परेशान रहता है। बाढ़ नियंत्रण के लिए केन्द्रीय बजट मे 11500 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है,जो बहुत से आबादी के पलायन पर रोक लगाएगा और क्षेत्र का विकास मे मददगार साबित होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा बिहार मे नए एयरपोर्ट, मेडिकल काँलेज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम विकसित करने को भी स्वीकृति दी गई, जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र मे विकास होगा। केन्द्रीय बजट किसान, महिला, युवा, गरीब सभी वर्गो के लिए संतुलित बजट है।इस बजट से प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्पना को बल मिलेगा। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण, किसानो की आमदनी बढाने और गरीबी रेखा से गरीबो का बाहर निकालने वाला बजट है।
प्रेस वार्ता मे जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,प्रेम पंकज ललन,रामदिनेश यादव,जिला मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह,जिला मंत्री संतोष चंद्रवंशी, निशांत सिंह सेंगर,विभु जैन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *