Ex mlc ranbir nandan

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां मिले कालाधन का मामला,

कहीं कांग्रेस चुनावी खर्च के लिए तो जमा नहीं किया था काला धन ?

Vijay shankar

पटना। पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरीय नेता प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू , के उड़ीसा एवं झारखंड के रांची स्थित ठिकानों और डिस्टलरी समूह से जुड़ी संस्थाओं से अब तक 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा रुपए बरामद हुए हैं। यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही सर्च ऑपरेशन में पकड़ा गया अब तक का सर्वाधिक काला धन है। प्रोफेसर नंदन ने कहा कि वस्तुत यह पैसा कांग्रेस पार्टी का पैसा है और आगामी लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने ऐसे अवैध काला धन, को स्टोर करने का प्रयास कर रही है ।भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ऐसे काला धन से प्रभावित करना चाहती है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है, यह बरामद रुपया का उपयोग कांग्रेस झारखंड के बगल वाले राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने हेतू उपयोग करना चाहती थी,जो नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने ठीक कहा है, कि भारत देश का प्रत्येक नागरिक ऐसे भ्रष्टाचारी रूपी राशियों का हिसाब लगाएंगे और कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा। आश्चर्य का विषय है की जो इंडिया गठबंधन, नरेंद्र मोदी जी की सरकार के विषय में आरोप लगा रहे थे ,आज धीरज साहू जी के यहां बरामद अवैध रुपयों के बारे में बोलने से कतरा रहे हैं ।

 

आश्चर्य का विषय है कि बिहार में इंडिया गठबंधन में शामिल जितने भी दल हैं, वह भी इस विषय पर रहस्मयी चुप्पी साधे हुए हैं। इसलिए लगता है की इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों को को ऐसे काला धनों में सहभागिता है । प्रो.नंदन ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया है , कि केंद्रीय सुरक्षा एवं सतर्कता एजेंसियों को सख्त आदेश करें, जिससे ऐसे काले धन जो आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने हेतु सभी राज्यों में डंप किए गए हैं, उसे अविलंब पकड़ा जाए एवं अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे देश विरोधियों के रैकेट को ध्वस्त किया जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *