निकाय चुनाव को लेकर नरम हुए भाजपा के सुर

कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.)। सभी नगर पालिकाओं में एक साथ चुनाव कराने की अपनी मांग से भारतीय जनता पार्टी थोड़ी पीछे हटती दिख रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को कहा है कि भले ही सभी नगर पालिकाओं के चुनाव एक साथ नहीं हो रहे हैं लेकिन मतगणना एक साथ होने चाहिए। बालूरघाट में मीडिया से मुखातिब मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष के अधिकार को दबाने की कोशिश कर रही है। मजूमदार ने कहा, “कलकत्ता हाई कोर्ट ने भाजपा द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई में कोई स्थगन आदेश नहीं दिया है। कोर्ट 29 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगीय फैसले के बाद क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर वकीलों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। हम मतदान के लिए तैयार हैं। कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। कमेटी उम्मीदवारों के नाम भेजेगी। फिर उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी। हालांकि, मुझे लगता है कि नगर पालिका चुनाव की गणना एक साथ होने की जरूरत है। हालांकि, राज्य सरकार की ढांचागत समस्याओं के कारण, भले ही सभी चुनाव एक साथ न हों, मैं कम से कम एक साथ गिनती चाहता हूं। ”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *