विश्वपति

पटना:

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पिछले 6 महीनों से कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है। सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा कि अब वह लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताने का सही समय समझते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बारे में सब कुछ बता दिया है। उन्होंने देश, बिहार और पार्टी का सदैव आभार व्यक्त किया।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव 2024 में कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम मोदी को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित। जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी। जांच के बाद कैंसर का पता चला था। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। कैंसर से सुशील मोदी के पीड़ित होने की खबर सुन कर के भाजपा में शोक की लहर फल गई। प्रधानमंत्री ने भी उनके लिए संवेदना प्रकट की है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी सुशील मोदी के लिए गहरी संवेदना प्रकट की है । उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी की बीमारी की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई. 74 के बिहार आंदोलन से उपजे त्रिमूर्ति में से सुशील एक हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों का नेतृत्व आज इन्हीं त्रिमूर्ति के हाथ में है. लालू यादव, नीतीश कुमार और सुशील मोदी तीनों उसी आंदोलन से निकले हैं और धीरे-धीरे इन लोगों ने बिहार की राजनीति की पुरानी पीढ़ी को अपदस्थ किया. लगभग तीस वर्षों से इन्हीं तीनों के हाथ में बिहार की राजनीति का नेतृत्व है.
सुशील और मैं लगभग तीन महीना बांकीपुर जेल में एक साथ और एक ही सेल में रहे हैं. हमलोगों में तीखा वैचारिक मतभेद रहा है. लेकिन सबकुछ के बावजूद सुशील मोदी के साथ मेरा स्नेहिल संबंध बना रहा है. सुशील जुझारू नेता रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बीमारी के समक्ष भी सुशील मोदी का जुझारूपन बना रहेगा. हमारी शुभकामनाएँ और दुआयें उनके साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *