परिवारिक विवाद में किसी परिजन की टिप्पणी से आहत होकर उन्होंने पत्र लिखा : संजय जायसवाल

बिहार ब्यूरो
पटना : नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । रश्मि वर्मा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिए जाने की बात कही है। इस्तीफा का पत्र उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दिया मगर उसे स्वीकृत नहीं किया गया । मान मनौवल के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया जिसकी पुष्टि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी ।

नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा ने इसे लेकर बिहार विधानभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया कि मैं रश्मि वर्मा अपनी स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देती हूं। विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार करें। उन्होंने इस्तीफे का कारण निजी कारण बताया है ।
भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के इस्तीफे संबन्धी प्रकरण पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि परिवारिक विवाद में किसी परिजन की टिप्पणी से आहत होकर उन्होंने पत्र लिखा है । मेरी इस विषय में उनसे बात हो चुकी है, जल्द ही वह बेतिया वापस आ रही है । समस्या पारिवारिक है, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं । अब इस्तीफा प्रकरण को बंद समझा जाए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *