Ex mlc ranbir nandan

बिहार में विकास को लेकर भाजपा और एनडीए की सरकार कृतसंकल्पित : प्रो. रणबीर नंदन

विजय शंकर

पटना। पूर्व विधान पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार में विकास को लेकर भाजपा और एनडीए की सरकार कृतसंकल्पित है। राज्य के चौमुखी विकास की पूरी योजना है और यह हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य है।

प्रो. नंदन ने कहा कि बिहार में विकास के नित नए काम एनडीए की सरकार में हो रहे हैं। इसमें किसानों के हितों से लेकर युवाओं को रोजगार, राज्य में निवेश, स्वास्थ्य व्यवस्था को पुख्ता करने, सड़कों को दुरुस्त रखने के साथ आधारभूत संरचना का पूरा खाका तैयार है।

प्रो. किसानों को अगले साल पैक्सों और व्यापार मंडलों में गेहूं बेचने पर मिलने वाले समर्थन मूल्य में 150 रुपए की वृद्धि की गई है। अगले वर्ष से गेहूं की खरी 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी। दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार लगातार विशेष रूप से ध्यान दे रही है। राज्य के सभी स्कूली बच्चों का अपार कार्ड बनेगा। जबकि सक्षमता परीक्षा पास कर चुके 1.87 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया जा रहा है। बिहार में शिक्षा का विकास एनडीए सरकार में हुआ है। 2005 में बिहार की शिक्षा पर राज्य सरकार जहां 25 हजार करोड़ रुपए था, अब यह बढ़ कर 52 हजार करोड़ रुपए हो चुका है।

वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एम्स दरभंगा का शिलान्यास कर दिया है और साथ ही 12 हजार के परियोजनाओं की सौगात दी है। साथ ही राज्य में एनडीए सरकार अगले साल तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जबकि राज्य में निवेश को लेकर 59.16 करोड़ रुपए के प्रस्ता इसी माह मिले हैं, जो राज्य में निवेश का सकारात्मक माहौल बता रहे हैं। वहीं आईटी क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपए निवेश की उम्मीद है, जिसके लिए 25 आईटी कंपनियों ने आईटी विभाग ने निबंधन कराया है।

प्रो. नंदन ने कहा कि बिहार में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए खेल नियुक्ति पोर्टल लाइव कर दिया गया है। राज्य के हर हिस्से का विकास हो रहा है। गया के डोभी में राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम, बियाडा और उद्योग विभाग मिलकर आद्योगिक पार्क डेवलप कर रहा है। साथ ही बिजली कंपनी ने ग्रिडों को आपस में जोड़ने का निर्णय लिया है, ताकि एक ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद होने पर भी दूसरे स्त्रोतों से बिजली सेवा बहाल रखी जा सके। पटना में छह एसटीपी का निर्माण होना है, जिसमें 4 का काम पूरा हो चुका है औश्र पांचवा भी दिसंबर में पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के नवीनगर में स्टेज टू के तहत बनने वाली 800 मेगावाट की तीन नई बिजली इकाइयों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बिहार की एनडीए सरकार सिर्फ विकास के कार्य ही नहीं करती बल्कि कार्यों की निगरानी भी करती है। सवा लाख किलोमीटर की ग्रामीण सड़कों की एक जगह से निगरानी के लिए पटना में पांच एकड़ में कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। इसके अलावा राजधानी पटना समेत छह शहरों में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। राजधानी पटना में मंदिरी नाले की सड़ को अशोक राजपथ से दो संपर्क पथ जोड़ेंगे। दानापुर में हाथीखाना मोड़ से चांदमारी होते हुए छितनावां तक सड़क जनवरी 2025 में तैयार हो जाएगी।

प्रो. नंदन ने कहा कि बागमती नदी पर मुजफ्फरपुर में 3.35 किमी लंबा पुल बनेगा। साथ ही 21.30 किमी लंबे हथौड़ी, औराई, अतरार रोड के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा पटना के दीघा में पर्यटकीय सुविधा के लिए 47.58 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। जबकि सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर बनना भी तय है। पुनौरा धाम के विकास को 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed