टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि देश- दुनिया में अपनी लोकप्रियता का कीर्तिमान स्थापित कर चुका मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर कोरोना संकट की चुनौतियों से निबटने के लिए देशवासियों का हौसला बढ़ाया है। साथ ही देशवासियों से वैक्सीन लेने की अपील की और कहा कि मैं और मेरी मां वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। आप भी लगवाएं।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज खेल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पित मन की बात में टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की और महान धावक मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश के प्रति उनके योगदानों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब बात टोक्यो ओलंपिक की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जैसे महान खिलाड़ी को कौन भूल सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। श्री यादव ने कहा कि ‘मन की बात’ के लिए लोग बड़ी शिद्दत से इंतजार करते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जी इस कार्यक्रम के माध्यम से न सिर्फ सफल और सरल जीवन के टिप्स देते हैं, बल्कि उनकी बातों में गूढ़ जीवन – दर्शन होता है।
श्री यादव ने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में माॅनसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री जी ने रेन हार्वेस्टिंग की चर्चा कर सही समय पर लोगों को जल संरक्षण के प्रति आगाह किया है।