प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में लिया भाग
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार और मजबूती से काम कर रही है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद’ कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कोरोना संकट में महिलाओं के कार्यों को सराहा। प्रधानमंत्री जी से बातचीत कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है।
श्री यादव ने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पीएमएफएमई (पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइसेज) के तहत आने वाले 7,500 स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी की। इससे महिलाओं के स्वावलंबन में मदद मिलेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एनडीए सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य विपक्ष के लिए सबक है। हम सिर्फ बात में नहीं काम में विश्वास करते हैं।