विजय शंकर
पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि राजद के बड़े राजकुमार न बाढ में घिरे अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएँ सुनने गए, न पार्टी का कोई अनुशासन उन पर लागू होता है।
वे प्रदेश अध्यक्ष की लगातार अवहेलना कर रहे हैं, लेकिन किसी को उन्हें कारण बताओ नोटिस देने तक की हिम्मत नहीं है। ऐसे में जगदानंद को ही तय करना है कि वे अपने सम्मान और पार्टी की छवि को कैसे बचाएँगे?
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी पंजाब और छत्तीसगढ में पार्टी का कलह दूर नहीं कर पाये।
बिहार में कांग्रेस राजद की बैसाखी के सहारे चल रही है और पश्चिम बंगाल में दो और नेताओं ने ममता बनर्जी का आँचल थाम लिया। राहुल गांधी को देश की उपलब्धियों पर तंज करने से फुर्सत नहीं, जबकि कांग्रेस स्वयं उपहास का पात्र बन रही है।