नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
नयी दिल्ली /पटना : गर्दनीबाग के निवासी भाजपा नेता और और भाजपा समर्थक मंच के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष की पत्नी उमरावती देबी का स्वर्गवास आकाश हेल्थकेयर हॉस्पिटल मे आज 31 दिसम्बर को 3.10 बजे गया । पत्नी के निधन के बाद अशोक कुमार और उनके परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है । निधन का खबर पाकर उनके गर्दनीबाग स्थित आवास पर संवेदना जताने वालों का ताँता लगा हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीने से वह बीमार चल रहीं थी और दिल्ली में इलाज चल रहा था । भाजपा नेता लगातार दिल्ली दौड़ लगा रहे थे और उनकी पत्नी मौत से लड़ रही थीं ।
भाजपा नेता डॉ रणबीर नन्दन ने उनके निधन पर शोक जताया है और कहा है कि भगवान उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें ।