आरजेडी और कांग्रेस ने शपथ-ग्रहण का बहिष्कार कर लोकतंत्र की अवमानना की

विजय शंकर

पटना । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने “सभी बिहारवासियों को चित्रगुप्त पूजा और भाईदूज की ढेरों शुभकामनाएं दी।  साथ ही नयी सरकार बनने की भी बधाई दी। आप लोगों ने जो जनादेश दिया, उसे पूरा करने की दिशा में पहला कदम उठ गया है। आज  नीतीश कुमार  के नेतृत्व में जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उन सभी को बधाई और यह शुभकामना भी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के स्वप्न को पूरा करेंगे।

आरजेडी और कांग्रेस ने शपथ-ग्रहण का बहिष्कार किया। यह लोकतंत्र की अवमानना और उनके अहमन्य व्यवहार को दिखाता है। लोकशाही में जनता के आदेश को ही तो अंतिम माना जाता है। चुनाव तक हम सभी विपक्षी थे, हम खूब लड़े भी, लेकिन अब तो बिहार के निर्माण में हमलोगों को मिल-जुलकर लगना है। इसमें बहिष्कार का राग छेड़कर उन्होंने दिखा दिया है कि उन लोगों को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है, प्रजातंत्र से वास्ता नहीं है, इसीलिए उनको केवल अपनी स्वार्थपूर्ति नहीं होते दिखने पर वे बहिष्कार पर उतारू हैं।

यह पर्वों का समय है। कुछ ही दिनों बाद बिहार का महान लोकपर्व छठ है। हमारे प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि बिहार वह अनोखा राज्य है, जहां डूबते सूरज को भी अर्घ्य दिया जाता है। हम छठ के पावन अवसर पर संकल्प लें, आत्मनिर्भरता का, स्वच्छता का, बिहार को प्रथम बनाने का। यही लक्ष्य है, यही संकल्प है, यही कर्म है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *