विजय शंकर
पटना । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज दीपावली की शुभकामना सभी बिहारवासियों को दी है और कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का है, असत्य पर सत्य की जीत का है, भगवान राम के घर लौटने पर आनेवाली खुशी का है। प्रकाश और प्रगति का यह पर्व एक बार फिर से हमारे जीवन में रोशनी पहुंचाए, यही कामना है। दीपावली की पृष्ठभूमि में आए चुनावी नतीजों ने यह सिद्ध कर दिया है कि बिहार की जनता विकास और प्रगति को तवज्जो देती है। यह अंधकार और ठहराव के उस दौर को अब कभी अपने जीवन में दखल नहीं देने देगी, जो इस राज्य को पंगु बनाए हुए था ।
उन्होंने कहा कि बिहार ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि भले ही हम भौतिक संसाधनों के मामले में थोड़े पीछे हैं, लेकिन बौद्धिकता के मामले में अभी भी हम बिहारियों का कोई मुकाबला नहीं है। इस चुनाव ने यह दिखा दिया है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें कितनी मजबूत है। चुनाव आयोग के कर्मियों, पुलिस-प्रशासन और मीडिया के बंधुओं की भी बड़ाई करनी होगी, जिन्होंने पूरी निष्ठा से लोकतंत्र के इस महायज्ञ को संपूर्ण किया।
बिहार की गौरवशाली जनता के हम आभारी हैं जिन्होंने एक बार फिर से एनडीए के पक्ष में मतदान किया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को शुरू से ही एक सकारात्मक टोन के साथ शुरू किया औऱ उसी पॉजिटिव एनर्जी के साथ हमने अपने चुनाव-प्रचार का अंत भी किया। हम सिर झुकाकर, बड़ी विनम्रता से अपना कर्तव्य समझने की घोषणा करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई दामोदरदास मोदी ने हमें आत्मनिर्भर बिहार का मंत्र दिया है, उनके हृदय में बिहार के लिए खास स्थान है, उसी तरह पूरा बिहार भी उन्हें आदर, सम्मान और प्रेम देता है । उन्होंने बिहार के लिए खास पैकेज देकर जिस तरह राज्य में विकास औऱ प्रगति का वातावरण बनाने में, उसे मजबूती देने में मदद दी, उसका खास वर्णन करते हुए मुझे खुशी हो रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *