लोकसभा चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं रह जायेगा जदयू
पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज की राजनीतिक हकमारी कर रहे नीतीश कुमार
vijay shankar
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कहा कि जदयू में बगावत की आग धधक रही है। बगावत की लपटों में जदयू जलकर खाक हो जाएगा और स्थिति इतनी खराब हो जायेगी लोकसभा चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहेगा।
श्री मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व के उल्टे-सीधे फैसले से नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। बगावत का ताजा उदाहरण सीतामढ़ी लोकसभा सीट को लेकर है, जहां जदयू ने देवेशचंद्र ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि, वहां के नेता और कार्यकर्ता किसी पिछड़ी-अतिपिछड़ी जाति का उम्मीदवार चाहते हैं। जदयू के शीर्ष नेतृत्व के इस फरमान के खिलाफ शुक्रवार को एमएलसी रामेश्वर महतो , पूर्व मंत्री रंजू गीता , अर्जुन राय और राणा रणधीर , राम कुमार शर्मा सहित दर्जन भर नेताओं ने पटना के एक होटल में बैठक की है और अपनी मजबूत गोलबंदी दिखायी है। इससे साफ जाहिर है कि नीतीश कुमार एक मुख्यमंत्री के रूप में असफल हो ही रहे हैं, अपनी पार्टी पर से भी उनकी पकड़ समाप्त हो गयी है।
श्री मिश्र ने कहा कि सीतामढ़ी में उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार का फैसला यह भी बताता है कि वे पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज की राजनीतिक हकमारी कर रहे हैं।