विजय शंकर
पटना । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने आखिरकार वोटिंग के बाद जीत हासिल कर ली । इस जीत में भाजपा, जदयू , हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के सभी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया और फिर जीत हासिल हुई । महागठबंधन का तिकरम काम नहीं आया और उनके उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी की हार हो गयी । लालू यादव के खिलाफ भाजपा आज रांची हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करेगी ।
भाजपा की जीत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार पहले भी अपने मंत्री काल में काफी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं और जीत लोकतंत्र की जीत है । उन्होंने कहा कि जिस तरह लालू यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में गैर संवैधानिक कार्य किए हैं , यह गलत है और इसके खिलाफ रांची उच्च न्यायालय में आज पीआईएल दाखिल किया जाएगा । कोर्ट से मांग की जाएगी कि रिम्स निदेशक बंगला से हटाकर लालू प्रसाद यादव को तिहाड़ जेल भेज दिया जाए क्योंकि जो निदेशक हैं वह अभी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं । उनको निदेशक का बंगला दिया जाए । ऐसी मांग पीआईएल में की जाएगी । इसके लिए भाजपा ने वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश प्रसाद को जिम्मेदारी दे दी है जो आज रांची में याचिका दाखिल करेंगे ।