बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । रविवार को राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार से ही बंगाल के कोने-कोने से भाजपा के कार्यकर्ता कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं। कूचबिहार से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को सांसद निशिथ प्रमाणिक ने रेल से रवाना किया। इसके अलावा अलीपुरद्वार, मेदनीपुर और राज्य के अन्य हिस्सों से भी कार्यकर्ता कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार को रैली के लिए शुक्रवार से ही कार्यकर्ताओं का कोलकाता की और कूच करना ही इस बात का संकेत है कि पीएम की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने वाली है। इधर प्रदेश भाजपा की ओर से शनिवार को बताया गया है कि ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा मंच तैयार करने से लेकर लोगों को बैठने और अन्य व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो गई है। पीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले एसपीजी ने पूरे मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रहे हैं। हैंगर की मदद से पीएम के लिए मंच बताया जा रहा है। प्रदेश भाजपा ने बताया है कि शनिवार से ही कोलकाता में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। हावड़ा स्टेशन, सियालदह, कोलकाता और अन्य क्षेत्रों में पार्टी की ओर से शिविर लगाए गए हैं जहां पहुंच रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को रहने खाने आदि की व्यवस्था की गई है। धीरे-धीरे कुछ कार्यकर्ताओं को ब्रिगेड परेड मैदान की ओर भी ले जाया जा रहा है जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी जनसभा है। इसमें कम से कम 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी चल रही है। इसके लिए पार्टी के नेताओं ने घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया है।