सुधा टैकर से असली दूध निकालकर केमिकल वाला दूध-पानी मिला रहे कारोबारी


औरंगाबाद ब्यूरो
औरंगाबाद  । गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित औरंगाबाद जिले में सफ़ेद दूध का काला कारोबार चल रहा है ।, दूध में जहर मिला रहे हैं । नकली दूध का कारोबार करने वाले लोग अब सुधा के दूध के टैंकर को भी मिलावटी बनाने में लग गए हैं । औरंगाबाद जिले के शिवगंज में यह गोरखधंधा चल रहा है । धंधेबाज लोग सुधा के टैंकर से दूध निकालकर उसमें पानी डाल रहे हैं और फिर उसमें नकली दूध भी मिला रहे हैं और जानलेवा खेल खेल रहे हैं । धंधा कोई और नहीं कर रहा बल्कि नकली दूध के कारोबार कर रहे हैं लोग ही इसमें जुड़े हैं ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता ना सिर्फ पुलिस को है बल्कि सुधा दूध का भरा टैंकर चलाने वाले ड्राइवर भी बखूबी जानते हैं । सुधा के असली दूध को निकालकर उसमें नकली व केमिकल वाला दूध व पानी मिलकर धंधेबाज चांदी काट रहे हैं । लोगों को जहर पिलाने के साथ-साथ लाखों कमा रहे हैं । जानकारी के अनुसार इस खेल में कुछ दबंग और दूध माफिया लग गए हैं, जिसके कारण आम जनता को नकली मिलावटी दूध पीने को मिल रहा है । टैंकर से सीधे मिल रहे इस दूध को लोग सुधा का दूध मानकर पी रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार कुछ टैंकर चालक को मिलाकर यह धंधा काफी समय से चल रहा है मगर सुधा प्रबंधन अंजान है । औरंगाबाद जिले में गया जिले का सीमावर्ती क्षेत्र शिवगंज से मदनपुर की तरफ ओवर ब्रिज बन रहा है । उसी ओवर ब्रिज के आगे पेट्रोल पंप है और पास में नीरज होटल है । उसी के समीप एक बंद पड़े गोदाम में सुधा दूध के टैंकर से दूध निकाला जाता है और बंद गोदाम में ड्रम में असली-नकली दूध रखा जाता है । टैकर से सीधे पाईप के सहारे दूध निकाला जाता है और वही से मिलावटी दूध व पानी टैंकर में पाईप के जरिये भर दिया जाता है । दूध का गोरखधंधा रोज नियमित चलता है पर धंधेबाजों के दर से कोई विरोध नहीं करता ।

विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुधा दूध के टैंकर से दूध निकालकर उसकी जगह पानी मिला दिया जाता है और जरूरत के हिसाब से नकली दूध बनाकर टैंकर में मिला दिया जाता है ताकि टैंकर से दूध लेने वाले डीलरों को सही मात्रा में दूध पहुंच जाए और सुधा प्रबंधन को भी इसकी भनक न लगे । यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है और पुलिस और सुधा प्रबंधन इसे रोकने में नाकाम है । नकली दूध के धंधेबाज कारोबारी अपना रोज लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं और जनता को दूध के बदले अनजाने में जहर पिलवा रहे हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *