संजय श्रीवास्तव
आरा। डॉ रूंगटा क्लिनिक , आरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ एस के रूंगटा के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसमें क्लीनिक परिवार के सदस्य, मुख्य स्टाफ ,और सहयोगियों द्वारा 35 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ रुंगटा क्लीनिक के वरीय चिकित्सक डॉक्टर सविता रुंगटा, डॉक्टर राखी अग्रवाल, डॉ आनंद अभिषेक एवं अंबिकेश दुबे का सराहनीय सहयोग रहा।
आयोजन के संयोजक और चिकित्सक डॉक्टर एस के रूंगटा ने बताया कि रक्तदान के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने ,ब्लड बैंक को समृद्ध बनाने के लिए तथा स्वयं रक्तदान कर आम लोगों को प्रेरित करने के लिए यह शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार के सभी क्लिनिक, हॉस्पिटल, संस्थान , स्वयंसेवी संगठन, कालेज आदि रक्तदान के प्रति अपनी रुझान बढ़ा ले तो समाज के लिए निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा योगदान होगा और मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका होगी।
वहीं डॉक्टर सविता रूंगटा ने रक्तदान दाताओं के प्रति अपनी सद्भावना और आभार प्रकट करते हुए कहा की आपने रक्तदान से एक मरीज को जीवन दान दिया है। रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर ही रक्त की फैक्ट्री है। केवल स्वैच्छिक रक्तदान ही इसका विकल्प है ।
ब्लड कैंसर,थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाएं , शल्य चिकित्सा इत्यादि में रक्त का सर्वाधिक महत्व है। रक्त दान से कोई कमजोरी नहीं होती है और एक से दो दिनों शरीर सामान्य हो जाता है। 120 दिनों में उतना रक्त दाता के शरीर में पुनः बन जाता है।
एक यूनिट ( 300 ml ) रक्त देने से हमारे शरीर में कोई अंतर नहीं पड़ता है।
वही डॉक्टर राखी अग्रवाल ने पीड़ित मानवता की सेवा में रेड क्रॉस सोसाइटी की महती भूमिका की सराहना की और कहा कि यह ऐसा संगठन है जो बराबर रक्तदान के माध्यम से सच्ची मानवता की लगभग 18 वर्षों से सेवा करते आ रहा है।
इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को साल भर में दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
इससे रक्त संबंधी रोगों की निशुल्क जांच हो जाती है, नया खून बनने से नई ऊर्जा मिलती है, परोपकार की भावना बढ़ती है, आत्मिक संतुष्टि मिलती है, खून के पतला होते रहने से हार्ट मैं ब्लॉकेज नहीं होते हैं आदि अनेक फायदा है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन में रेड क्रॉस की सचिव डॉक्टर विभा कुमारी का सक्रिय योगदान बना रहता है, ब्लड डोनेशन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिंह सक्रियता से ब्लड बैंक को समृद्ध बनाने और संगठनों के माध्यम से लगातार रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। प्रमुख उपस्थिति में रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन डॉक्टर राजेश कुमार सिंह, डॉक्टर निर्मल कुमार सिंह , डॉ बी पी सिंह, अशोक शर्मा जी,सरदार गुरु चरण सिंह, रोटेरियन कृष्ण माधव अग्रवाल, पंकज प्रभाकर,प्रभु नारायण जालान,
रोटेरियन संदीप कुमार जी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रक्तदान दाताओं में* जुगल राज गोंड ,पूजा कुमारी अखिलेश कुमार मिश्रा, दीपू कुमार, अनिकेश स्वामी, कमलेश कुमार शुक्ला ,आदर्श कुमार सोनू, कमलेश कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी ,संतोष उपाध्याय ,मुकेश कुमार ,हरे कृष्णा पटेल, राजेश कुमार गोंड ,सोनू कुमार ठाकुर, राजेश कुमार सिंह ,रोहित कुमार, विपिन कुमार सिंह ,मुन्ना कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार पांडे ,मिथिलेश कुमार एवम अन्य कई प्रबुद्ध लोग रहे।
डॉक्टर आनंद अभिषेक ने उपस्थित सभी रक्त दाताओं का और रेड क्रॉस के सभी पदाधिकारी का हृदय से आभार प्रकट किया।