नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि,मधुबनी में 4 से 6 मार्च तक आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली पटना जिला जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने बताया कि पटना टीम को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा पोशाक प्रदान किया गया। पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम को राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंधक सौरभ कुमार,आशीष नंदन,मिलर हाई स्कूल के शिक्षक ललित कुमार,समाजसेवी महामाया प्रसाद,समाजसेवी हाजीपुर वीरेन्द्र कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। घोषित टीम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग – शुभम कुमार ( कप्तान ),रजनीश कुमार ( उपकप्तान ),प्रिंस राज,विशाल कुमार,सूरज कुमार,शाहिल कुमार,अभिषेक कुमार,आर्यन कुमार,प्रिन्स,शिवम कुमार।
प्रशिक्षक – ज्ञानदेव कुमार,प्रबंधक – शुधांसु कुमार।
बालिका वर्ग – सिमरन कुमारी ( कप्तान ),मुस्कान कुमारी ( उपकप्तान ),पूजा कुमारी,कोमल कुमारी,माया कुमारी,शिवानी कुमारी, काजल कुमारी,निशा कुमारी,खुशबू कुमारी,कविता कुमारी।
प्रशिक्षक – नेहा रानी,प्रबंधक- विक्की प्रकाश।