पटना बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
विजय शंकर
पटना । बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) का आयोजन कल से ( 15 दिसंबर ) से कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर, मधेपुरा में किया जायेगा। चैंपियनशिप के सफल आयोजनार्थ मर्चेंट नेवी अधिकारी -सह- आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र चन्द्र नवीन के देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप का उदघाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि संघ की उपाध्यक्ष-सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील कुमार सिंह होंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक-सह-समाजसेवी पवन केजरीवाल,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
पटना टीम इस प्रकार है :-
पटना टीम – आशीर्वाद तुरी (कप्तान), रोहित कुमार, सत्यम आनंद, ओमप्रकाश, राजा कुमार,प्रिंस राज,प्रियांशु, प्रिंस कुमार (प्रथम),शुभम कुमार, प्रिंस कुमार (द्वितीय)।
प्रशिक्षक -ऋतुराज कुमार, सहायक प्रशिक्षक – अमन कुमार,प्रबंधक – रीतेश कुमार।