बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना का मीनाखां इलाका शनिवार अपराह्न रणक्षेत्र में में तब्दील हो गया। यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी के सामने कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बमबारी की जिसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की है। आरोप है कि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की रैली पर बमबारी की गई जिसमें 3 कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दो गाड़ियां पर क्षतिग्रस्त हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में बताया गया है कि बसंती हाईवे से जब भारतीय जनता पार्टी का परिवर्तन रथ गुजर रहा था उसी समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बमबारी की जिसकी वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया माहौल तनावपूर्ण हो गया था। यह भी आरोप है कि बाइक रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोककर तृणमूल कर्मियों ने मारने पीटने की कोशिश की जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल के पार्टी दफ्तर में हमला किया। करीब आधे घंटे तक पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जैसे-तैसे हालात को संभाला है।