परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर, 26 नवंबर एवं 28 नवंबर को, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी की तैनाती, दो पाली में परीक्षा, प्रथम पाली 9:30 बजे और द्वितीय पाली 2:00 बजे से
विजय शंकर
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग पटना की 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 26 नवंबर एवं 28 नवंबर को पटना स्थित विभिन्न 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा । प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराहन से 5:00 बजे अपराह्न तक संपन्न होगी। परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजन सुनिश्चित करने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी पटना कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग हिंदी भवन सभागार में की गई तथा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को ससमय ड्यूटी पर हाजिर होने तथा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया गया ।
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल ब्लूटूथ वाईफाई गजट इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर ब्लेड इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है । इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसके तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है एवं आयोग की इस परीक्षा एवं आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है। साथ ही किसी वीक्षक के पास मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा। संबंधित केंद्र के संपूर्ण परिसर में सिर्फ केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारी के पास ही उनका मोबाइल रहेगा।
परीक्षा के दिन परीक्षा की पूरी अवधि के लिए परीक्षा केंद्र के परिसर एवं बाहर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्र अधीक्षक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज करने तथा परीक्षार्थियों का हैंड सैनिटाइजसन कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया गया है । संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वह परीक्षा की निर्धारित तिथियों को अपने-अपने थाना अंतर्गत परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने हेतु भ्रमणशील रहते हुए सतत निगरानी एवं सतर्कता के साथ आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पटना को किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने हेतु सुयोग्य चिकित्सक दल तथा सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं सहित पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया है ताकि आकस्मिकता की स्थिति से निपटा जा सके। नगर आयुक्त पटना नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र एवं आसपास के परिसर में समुचित साफ-सफाई एवं फागिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के संबंध में आयोग के पदाधिकारियों से भी आवश्यकतानुसार पूछताछ शाखा के मोबाइल 8986422296 पर संपर्क किया जा सकता है ।