7 अगस्त को कायस्थों की स्थिति पर बीआईए में सेमिनार, सांसद रवि शंकर प्रसाद होंगे मुख्य वक्ता
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक रविवार को पीरमुहानी स्थित कार्यालय में हुई जिसमें 3 अगस्त को स्वर्गीय रवि नंदन सहाय की जयंती मनाने के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई और तैयारियों पर आपसी विचार विमर्श किया गया । साथ ही जयंती के कड़ी में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में 7 अगस्त को होने वाले एक सेमिनार पर भी चर्चा की गई और विषयों को लेकर मंथन किया गया । कायस्थ समाज की भूमिका को लेकर कई सुझाव सदस्यों की ओर से आये जिसपर अंतिम रूप से बैठक कर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा । इसके लिए एक बैठक 31 जुलाई को भी बुलाई गई है ।
बैठक में इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर धनराशि जुटाने पर भी चर्चा की गई । बैठक में पटना जिला के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी कायस्थ समाज के कई सदस्य पधारे और उन्होंने भी अपने सुझाव इन दोनों कार्यक्रमों के लिए संगठन को दिया । बैठक में इन दोनों कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से आयोजित करने पर बल दिया गया । साथ ही सेमिनार के लिए मुख्य वक्ता के रूप में सांसद रविशंकर प्रसाद की सहमति और स्वीकारोक्ति की जानकारी भी सभी सदस्यों को दी गयी और यह भी बताया गया की इनके अतिरिक्त समाज के कई विशिष्ट लोगों से भी इस मौके पर आतिथ्य स्वीकार करने को लेकर बातचीत हो रही है जिसे भी कार्यक्रम से पूर्व अंतिम रूप दे दिया जाएगा ।
बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा में की और उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि संगठन को किस तरह आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए और आत्मनिर्भर किया जाये इसपर सभी सदस्यों को सोचना चाहिए । उन्होंने याद दिलाया कि कम समय में स्वर्गीय रविनंदन सहाय ने संगठन के लिए जितने काम किए, वह सराहनीय है और उनके छूटे हुए कामों को पूरा करने की जिम्मेदारी अब संगठन की है, जिसका प्रयास संगठन बखूबी कर रहा है ।
बाद में मनहर अतुल कृष्ण ने भी इन दोनों कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और कहा कि 7 अगस्त को कायस्थों की स्थिति पर मंथन करने का दिन होगा । देश की आजादी में, समाज के उत्थान में कायस्थों की भूमिका रही है मगर उसे कायस्थ समाज ने नहीं भुनाया । जिस तरह सेमिनार आयोजित करने की तैयारी है, उम्मीद है कि ऐसे सेमिनार प्रतिवर्ष आयोजित कराने में हमलोग सफल हो जायेंगे ।
बैठक के अंत में पटना जिला के अध्यक्ष अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि कार्यक्रम का संचालन पटना जिला के महासचिव राकेश कुमार सिन्हा ने किया । बैठक में मुकेश कुमार, आदित्य नारायण अम्बष्ठा, माया श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विजय शंकर, अखिलेश कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार रतन, अमिताभ ऋतुराज, नीलिमा सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, अवधेश प्रसाद सिन्हा, पूर्णेन्दु नारायण, नूतन सिन्हा, दिलीप कुमार सिन्हा, सुषमा सिन्हा, मुकेश कुमार लाल, विश्वरूपम, कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव, रितेश रंजन सिन्हा ,सुनील कुमार वर्मा , संजय सहाय, सचिन सिन्हा, आनंद प्रसाद राकेश रंजन श्रीवास्तव, आलोक कुमार आदि शामिल थे ।