एक कर्मचारी के बकाए वेतन व भविष्य निधि के भुगतान के लिए वसूल रहा था 50 हजार रुपये की रिश्वत

– विशेष निगरानी इकाई ने रिश्वतखोर लोकसेवकों की शिकायत के लिए जारी किया अपना फोन नंबर

विजय शंकर

पटना, 27 मई। विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को अपने कार्यालय में ही एक परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्रधान सहायक को पूछताछ के लिए विशेष निगरानी इकाई की टीम अपने साथ पटना ले आई है और पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

विशेष निगरानी इकाई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कौशल किशोर सिंह नामक एक परिवादी ने विगत 26 मई को विशेष निगराईं इकाई से लिखित शिकायत की थी कि जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय का प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव उनके बकाए वेतन और भविष्य निधि के भुगतान के लिए उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। विशेष निगराईं इकाई की टीम ने इस शिकायत के सत्यापन में आरोप को सही पाया। सूत्रों ने बताया कि सत्यापन के क्रम में जब निगरानी के एक अधिकारी ने लक्ष्मण यादव से बात की तो उसने कहा कि जबतक रिश्वत की रकम का भुगतान नहीं हो जाता तबतक बकाए वेतन और भविष्य निधि का भुगतान नहीं होगा।

इस शिकायत के सत्यापन के बाद विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया और उसे जहानाबाद के रवाना कर दिया गया। मंगलवार को जैसे ही कौशल किशोर ने प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को रिश्वत के रूप में 50 हजार की रकम दी, वैसे ही वहां घात लगाए विशेष निगरानी इकाई की टीम ने उसे रेंज हाथों दबोच लिया। विशेष निगरानी इकाई ने आमलोगों से अपील की है कि यदि कोई लोकसेवाक काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत विशेष निगरानी इकाई के फोन नंबर- 0612-2506253 और मोबाईल नंबर 9431800122 या 9431800135 पर दर्ज कराई जा सकती है। ऐसी शिकायतों पर विशेष निगरानी इकाई तत्काल कार्रवाई करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *