अरवल ब्यूरो
अरवल, अरवल जिला में किसानों के हकमारी करने वाले भ्रष्ट सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष/ व्यापार मंडल के अध्यक्ष के मनमानी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के अरवल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने बताया कि मेरे नेतृत्व में 5 फरवरी को विशाल जन प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा । इस बाबत बसपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स/ व्यापार मंडलों में विक्रय धान का किसानों को पावती रसीद दे, विक्रय पंजी पर किसानों का ओरिजिनल हस्ताक्षर कराएं एवं 48 घंटे के अंदर संबंधित किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करें, किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 एवं 1960 रुपया देना सुनिश्चित करें । साथ ही अरवल जिले में किसानों के हकमारी भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी कमीशन खोरी के खिलाफ 5 फरवरी को विशाल जन प्रदर्शन किया जाएगा ।