बक्सरवासियों ने अबतक चार प्रिय पत्रकारों को खोया, उनकी यादें अब भी ताज़ी
बक्सर ब्यूरो
बक्सर । बक्सर पत्रकार संघ द्वारा शुक्रवार को शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया। संघ के संरक्षक रामएकबाल ठाकुर ने कहा कि उनका निधन सिर्फ उनके परिवार नहीं हमारे समुदाय को मर्माहत करने वाला है। हम सभी उनके परिवार के लिए मंगल कामना करते हैं। उल्लेखनीय है कि पत्रकार शंकर दयाल वर्मा का निधन 16 फरवरी को ब्रेन हेमरेज से हो गया था। लगभग 45 वर्ष के थे। घर में उनके पीछे पत्नी और बेटे रह गए हैं। जो अभी व्यस्क नहीं हैं। बक्सरवासियों ने अबतक चार प्रिय पत्रकारों को खोया और उनकी यादें अब भी ताज़ी हैं । पत्रकार क्या , बक्सर वासी नहीं भूल पाए हैं । प्रभात खबर में रहे जिंदादिल पत्रकार स्व विवेक सिन्हा एक्सीडेंट से मरे या फिर किसी ने हत्या की , इसका राज भी नहीं खोल पाई बक्सर पुलिस । प्रभात खबर के ही पत्रकार संजीत कुमार उपाध्याय , जिन्हें रेलवे की रिपोर्टिंग में महारथ हासिल थी, उनकी भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई । श्रीमन नारायण पाण्डेय लम्बे समय तक दैनिक आज से रहे और इन्हें भी कोरोना ने छीन लिया । और अब शंकर वर्मा नहीं रहे, विडंबना है कि पिछले सप्ताह ही उन्होंने नया घर बनाकर गृह प्रवेश किया था, मगर सुख नहीं ले पाए ।
संघ के महासचिव मुस्ताक हुसैन ने कहा कि एक-एक कर चार साथी पिछले कुछ वर्षों में हमें छोड़ कर चले गए। हम सिर्फ शोक मनाते रह गए। शंकर वर्मा दैनिक जागरण से जुड़े रहे। साथ ही न्यायालय में विधिक जागरुकता टीम से जुड़े थे ।
संघ के संरक्षक बबलु उपाध्याय, सचिव रवि मिश्रा आदि ने शंकर दयाल वर्मा को मिलनसार व उर्जावान पत्रकार बताया । इस दौरान अविनाश उपाध्याय, कपिन्द्र किशोर, संजीव सोनू, पंकज पांडेय, श्रवण तिवारी, राम किन्नकर आदि लोग उपस्थित हुए और सबों ने अपनी यादें शयर की ।
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया और कहा कि वे कम्प्यूटर विशेषज्ञ थे और पत्रकारों का सदैव मार्गदर्शन करते थे। इतना ही नहीं होमियोपैथी के भी पूरा जानकार थे । बक्सर में उनके प्रभारी रहे व आरा जागरण के वरिष्ठ पत्रकार कंचन किशोर ने भी उनके निधन को दुखद बताया और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने की कामना की ।
ब्रेन हैमरेज के कारण हुई थी मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पत्रकार शंकर वर्मा का बुधवार की सुबह ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था । इस दुखद खबर के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं दूसरी तरफ पत्रकार भी इससे मर्माहत हुए । बक्सर पत्रकार संघ के महासचिव बंटी ने बताया कि मंगलवार की रात एक बजे के लगभग उनका स्वास्थ्य खराब हुआ। परिवार के लोग विश्वामित्र अस्पताल ले गए, जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई । चिकित्सकों के अनुसार ब्रेन हैमरेज की वजह से उनकी मौत हो हुई ।