बक्सर ब्यूरो
बक्सर । चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है । आज व्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया । बिहार के जेलों में भी छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं । बक्सर सेंट्रल जेल में दो और मंडल महिला जेल में 11 बंदी छठ पर्व कर रहे हैं । जेल के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी पूजा में कैदियों की मदद कर रहे हैं । छठ पर्व के लिए जेल में साफ-सफाई की गई है ।
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर सेंट्रल जेल में उमाकांत उपाध्याय और नथूनी कहार छठ कर रहे हैं. वहीं, मंडल महिला जेल में रजिया देवी, अनीता देवी, तूलिका राय, शकुंतला देवी, राधिका देवी, विद्यावती देवी, रंभा देवी, मंजू देवी, सुनैना देवी, कुंती देवी और हीरामती देवी छठ कर रही हैं । जेल प्रशासन और अन्य बंदियों द्वारा इन छठ व्रतियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है ।
सेंट्रल जेल के जेलर त्रिभुवन सिंह के अनुसार “व्रतियों का पूजा संपन्न कराने के लिए तालाब की साफ-सफाई से लेकर तमाम पूजा सामग्री की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई है ||। घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य कामों में सुरक्षाकर्मियों के अलावे अन्य बंदी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं ” ।