चरित्रवन के थे निवासी, होम आइसोलेशन से पहले तोडा दम
बक्सर । कोविड का संक्रमण अभियंता के लिए जानलेवा साबित हो गया । रविवार की रात चरित्रवन शिक्षक कालोनी में रहने वाले सिविल इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ठाकुर की मौत हो गई। उनका स्वास्थ्य पिछले आठ-दस दिन से खराब था। जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उनकी कोविड जांच हुई। जिसमें वे संक्रमित मिले। फिर उसकी दवा चलने लगी। परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने होम आइसोलेशन का निर्णय लिया था। लेकिन, बीती रात अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ और फिर मौत हो गयी ।

परिवार के सदस्य पुराना सदर अस्पताल में बने कोविड केन्द्र ले गए। लेकिन, वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात घर वालों ने एसपी से मदद मांगी। फिर सदर एसडीओ की पहल पर उनकी बाडी को सेनिटाइज कर सोमवार की सुबह अंतिम संस्कार किया गया। यह हाल है। इसकी जानकारी उनके रिश्ते के भाई विजय शंकर राय ने दी। उन्होंने कहा पूरा परिवार उनकी दुखद मौत से आहत है। वे पुलिस विभाग के आरा-बक्सर जोन में बतौर सिविल अभियंता कार्यरत थे। उनकी उम्र लगभग पचास वर्ष थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *