कोरोना के कारण करनी होगी विशेष व्यवस्था
बक्सर । बक्सर में पंचकोशी मेला क्षेत्र को पर्यटक रुप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार हर संभव मदद करेगी। इसके लिए आज शनिवार को स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की, जिसमें डीएम अमन समीर, एसपी नीरज सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा लगभग 15 दिन बाद यह मेला प्रारंभ हो जाएगा। जो पांच दिन चलेगा। कभी भगवान राम ने यहां परिक्रमा की थी इसलिए इसका यहां विशेष महत्व है।
दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ही इसकी तिथि पड़ रही थी। हालांकि इस बार कोरोना का प्रभाव है। इसलिए बहुत भीड़ न हो इसलिए जरुरी है कि उसकी मुकम्मल व्यवस्था हो। सांसद ने मीडिया को बताया बक्सर के सबसे महत्वपूर्ण मेले को राज्य सरकार के स्तर से भी कोई सुविधा देय नहीं है। हमने इसके लिए सभी अधिकारियों को बुलाया था। इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को दिया जाए, जिससे मेला प्राधिकरण के तहत कुछ आवंटन यहां हर वर्ष मिला करे।
ऐसा न होने के कारण यहां प्रशासनिक सुविधा न के बराबर मुहैया होती है। क्योंकि इसके लिए कोई बजट ही प्रस्तावित नहीं है। पिछले वर्ष भी मैंने बैठक कर इसका प्रस्ताव बनवाया था। लेकिन, उसमें कुछ कमी रह गई। ऐसा बताया जा रहा है। हमने उसकी मुक्कमल रिपोर्ट बनाने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक की। सांसद के अनुसार संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग और संबंधित थानाध्यक्षों को भी बुलाया गया था। साफ-सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *