-झारखंड सरकार ने जारी कर रखा है लूक ऑउट नोटिस
– नक्सलियों की बंगाल नंबर की कार भी जब्त
बक्सर ब्यूरो
बक्सर । नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाले आपराधिक चरित्र के तीन युवकों को बक्सर पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। इनके पास से 12 लाख रुपये व 14 से अधिक फोन बरामद हुए हैं। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ झारखंड की पुलिस ने लूक ऑउट नोटिस भी जारी कर रखा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इनके नाम निवेश कुमार पुत्र सुभाष पोद्दार आदर्श नगर, थाना धुर्वा, जिला रांची, शुभम कुमार पोद्दार, पुत्र अशोक पोद्दार, कुमहार टोली, थाना खूंटी, जिला खूंटी और ध्रुव कुमार पिता बलराम सिंह, ग्राम सोनपुर, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची है । बतौर एसपी पुलिस बिहार-यूपी को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक कार वहां से तेज गति से निकली।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने की सीमा में उसे रोका गया। तलाशी के दौरान उन युवकों ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। उनके पास से 12 लाख रुपये मिले। इस बारे में पूछताछ होने लगी। इसी बीच निशानदेही का क्रम जारी रहा। उन्होंने स्वयं को झारखंड का निवासी बताया। पूछताछ में वहां की पुलिस ने बताया इनके खिलाफ प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई को मदद करने की शिकायत इसी माह की छह तारीख को दर्ज हुई है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बंगाल नंबर की कार भी जब्त की गई है। जिसमें वे सफर कर रहे थे। मुख्यालय को भी इसकी सूचना दे दी गई है।