बक्सर । रानी कोठी चरित्रवन में शनिवार को राकेश सिंह की 38 वीं पुण्य तिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कुंवर विजय सिंह के छोटे भाई राजेश कुमार सिंह उपाख्य सोहन जी को पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सभी दलों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे कमलेश सिंह ने किया।
उन्होंने कहा आज भी छोटे भाई की कमी खलती है। यह उनकी 38 वीं पुण्य तिथि है। इस दौरान सिद्धेश्वरा नंद बक्सरी, डा. मनोज पांडेय, प्रमोद ओझा, सत्येन्द्र उपाध्याय, अजीत कुमार सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा, वीर भजन पाठक, शिवाकांत मिश्र, दयाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। कमलेश सिंह ने कहा हमारे पैतृक गांव मनीयर में आज उनकी स्मृति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित है। यहां कुंवर विजय सिंह तीन हजार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।