अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने आयकर गोलंबर तक किया पैदल मार्च
कायस्थो को अब राजनीति समेत हर क्षेत्र में दशा और दिशा सुनिश्चित करनी होगी
विजय शंकर
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा सहाय सदन से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च करते हुए नंबर में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कायस्थो के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि हम भगवान चित्रगुप्त जी के वंशज हैं l सत्ता की लोलुप्ता में अंधे हर राजनीतिक पार्टी को आइना दिखा सकते हैं l एकमात्र कायस्थ जाति ही ऐसी जाति है जिसने कभी जात पर चर्चा नहीं की l क्योंकि हमारे पूर्वज भगवान चित्रगुप्त कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं उन्हें दंडित करने का काम भी करते हैं l
लोकतंत्र के प्रहरी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता के आगोश में अंधी इंदिरा गांधी को भी उन्होंने 8 अप्रैल 1974 में 72 साल की उम्र में शांति मार्च के द्वारा करारा जवाब दिया था, जिसमें सभी जाति के युवा और राजनेताओं ने अपनी ताकत दिखाई l कायस्थ समाज ने कभी भी अपने जात की चिंता नहीं की, लेकिन आज के राजनीतिक पार्टियों के जातीय विश्लेषण को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है जब सभी कायस्थो को एक पटल पर आकर हर हर क्षेत्र में खासकर राजनीति क्षेत्र में दशा और दिशा सुनिश्चित करनी होगी l कायस्थ संगठन के बारे में उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज हमारे पूरे विश्व में अनेकों कायस्थ संगठन बन गए हैं और सभी मिलकर कानों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं l
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, प्रांतीय महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, देवराज गुल्लू, माया श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा( मंटू) प्रदेश सचिव अरुण माइकल, अमरेश प्रसाद, सतीश कुमार ,आनंद प्रसाद, कृष्ण प्रेम ,अजीत कुमार, प्रवीण कुमार, मृणाल वर्मा, अविनाश कुमार सिन्हा, विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, के साथ-साथ अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज, अभिषेक आनंद, राजेश निर्मल जी, प्रशांत कुमार सिन्हा , संगीता सिन्हा, माला सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा ,अमरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे l