प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुकूल भाजपा को पश्चिम बंगाल चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं
https://youtu.be/FUECAr359UM ( हेड फ़ोन लगाकर सुनें )
विजय शंकर
पटना । पटना समेत पूरे बिहार में आध्यात्मिक गुरु के नाम से चर्चित और बिहारियों के बीच ख़ास जगह बनाने वाले माँ शक्ति के उपासक प्रेम बाबा ने आज कोरोना वायरस को लेकर दो टूक कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है मगर यह धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के अंत तक पुरे विश्व से कोरोना महामारी का पूरी तरह लोप हो जाएगा और विश्व भर के लोग कोरोना से भय मुक्त हो जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि गुजरा साल 2020 का काल ग्रह गोचर से पूरी तरह प्रभावित रहा है जिसके कारण पुरे विश्व को कोरोना महामारी की मार झेलनी पड़ी है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए जो टीका बने हैं उससे उतना लाभ नहीं मिल रहा है जितना लाभ होना चाहिए था । कोरोना के टीका लगवाने के बाद व्यक्ति को ना तो कोरोना होना चाहिए था और नहीं संक्रमण का प्रभाव होना चाहिए था, लेकिन फिर भी कोरोना वायरस का दूसरा दौर पूरे विश्व में चल रहा है । कोरोना का टीका लेने के बाद भी लोग कोरोना से महज बचाव कर पाएंगे और उन्हें फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।
एक राजनैतिक सवाल पर आध्यात्मिक गुरु प्रेम बाबा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा जिस तरह सोच रही है, वैसी सफलता शायद नहीं मिल पाएगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुकूल भाजपा को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी । फिर भी भाजपा बंगाल में एक मजबूत स्थिति बनाने में जरूर सफल होगी ।