किसान महासभा के प्रमुख कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक संपन्न
महाजनी कर्ज ना चुकाने की स्थिति में व्यवसायी को आत्महत्या के लिए विवश करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग किया
नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
नवादा : अखिल भारतीय किसान महासभा राज्य सह सचिव काॅ. राजेन्द्र पटेल , भाकपा माले नवादा जिला सचिव काॅ. भोला राम ,किसान महासभा के सह संयोजक काॅ. जगदीश प्रसाद चौहान और किसान नेता काॅ. प्रफुल पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा नवादा में सूखाङ के कारण हजारों किसान भूखमरी की स्थिति झेल रहे है ।सरकार के तरफ से किसानो को कोई आर्थिक सहायता नही दी गई , प्रशासन के अपराधिक लापरवाही के कारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में दर्जनो पंचायतों को सूखाङग्रस्त घोषित नहीं किया गयी ।नेताओं ने सरकार से नयेसिरे से पंचायतों को सर्वे कर सूखाङग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग किया ।
नेताओं ने महाजनी कर्ज नही चुका पाने वाले नवादा व्यवसायी केदार लाल को महाजनों के जरिए दमन उत्पीङन करने के कारण सपरिवार जहर खाकर आत्महत्या कर ली है ,सरकार से कर्ज माफकर दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग किया ।
नेताओं ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा किसान आंदोलन के दूसरी वर्षगांठ पर 26 नवंबर को पटना में राजभवन मार्च की तैयारी में नवादा के विभिन्न प्रखंडों में बैठक शुरू कर दी गई है ,नवादा से सैंकङों किसान पटना राजभवन मार्च में भाग लेगे। मार्च में किसानो के साथ मोदी सरकार के किसान विरोधी व विश्वासघात को उठाते हुए एमएसपी को कानून का दर्जा देने , किसान विरोधी बिजली बिल वापस लेने ,लखीमपुर खीरी नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने ,खाद की किल्लत को दूर करने ,सिंचाई का स्थायी प्रबंध करने मांगें उठाया जाएगा।