अरवल ब्यूरो
अरवल:- कुर्था के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होती दिख रही है। अनवरत लगने वाली जाम से कुर्था वासी को निजात मिलेगी। इस बार जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर मुस्तैद दिख रही है इसके लिए रविवार से नापी जोखि का कार्य शुरू हो गया है । इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दुकानदारों को सूचित किया जा रहा है कि दो दिनों में अतिक्रमण हटा ले नहीं तो कार्यालय द्वारा अतिक्रमण शुल्क वसूल के साथ साथ विधिक कारवाई भी की जाएगी। नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी अनुपा कुमारी एवं अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह द्वारा रविवार को अतिक्रमण वाले जगहों को चिन्हित किया गया है। सोमवार को भी इसके लिए नापी वगैरह कार्य किया जाएगा। मंगलवार से जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण मुक्त कराएगी ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त हो जाने के बाद कुर्था के लोगों के द्वारा वर्षों से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी साथ ही बाजार में जो जाम की समस्या है उससे भी निजात मिल सकेगी। कुर्था अंचल अधिकारी विकेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान मंगलवार से शुरू हो जाएगा सभी दुकानदारों को सूचित किया जा रहा है। कहां तक अतिक्रमण हटाना है इसमें जो भी बाधक बनेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी अनुपा कुमारी, अंचल अधिकारी कुर्था विकेश कुमार सिंह के साथ मिलकर कुर्था बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे। पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त हो जाने के बाद कुर्था के लोगों के द्वारा बरसों से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी । 18 जनवरी से अस्थाई अतिक्रमण तथा अभिलेख संधारित करके अस्थाई अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बाजार में मापी अभियान 2 दिन चलेगा 16 जनवरी एवं 17 जनवरी तक मापी संपन्न कराने हैं। कुर्था बाजार जिले का सबसे महत्वपूर्ण एवं बड़ा बाजार है जिसका विकास अतिक्रमण के कारण नहीं हो पा रहा है अंचल अधिकारी कुर्था विकेश कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनुपा कुमारी एवं जिला प्रशासन की टीम के द्वारा रविवार को लगभग सभी स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है सोमवार को अमीन के दलों को निर्देशित किया गया है कि वे संपूर्ण रूप से नियमानुसार नापी करके अंचल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे अंचल अधिकारी कुर्था द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में इस बार अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा आवश्यकता अनुसार उन पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी
कुर्था बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अरवल जिला प्रशासन ने कमर कस ली है जिसको लेकर रविवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा अतिक्रमणकारियों को दो दिनों की अल्टीमेटम दी गई अतिक्रमणकारी रविवार एवं सोमवार को कुर्था बाजार से अपना अपना अतिक्रमण हटा ले अगर अतिक्रमण कारी अतिक्रमण से बाज नहीं आते हैं तो इस स्थिति में कुर्था नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कुर्था अंचलाधिकारी के द्वारा संयुक्त रुप से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा इस स्थिति में अतिक्रमण मुक्त करने में जो भी लागत आएगी उसे अतिक्रमणकारियों द्वारा भुगतान करना पड़ेगा विदित हो कि कुर्था बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई वर्षों से मुहिम चल रहा है एवं स्थानीय लोगों का मांग है कि कुर्था बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाए जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कमर कस ली है अब देखना यह है कि आखिर किस हद तक जिला प्रशासन कुर्था बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने में कामयाब होगी चुकी अतिक्रमण मुक्त करने का मुहिम कई बार प्रारंभ हुआ जो सिर्फ खानापूर्ति की गई है और अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ जिसे अतिक्रमण ज्यों का त्यों कायम रहा ।