नोयडा ब्यूरो
नोएडा। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन में मुख्य महाप्रबंधक रहे चर्चित अफसर डी.के. मित्तल के घर पर सेंट्रल ब्यूरो इंवेस्टिगेशन और आयकर विभाग की संयुक्त छापेमारी हुई जिसमें बड़े पैमाने पर कैश एवं ज्वैलरी बरामद हुए हैं । आयकर विभाग के अधिकारियों ने पैसा गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई है। कई दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं ।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद संयुक्त रूप से सीबीआई और आयकर विभाग ने सेक्टर-19 स्थित ए-182 में रहने वाले एन.बी.सी.सी. के पूर्व सीजीएम डी.के. मित्तल के घर देर रात छापेमारी की कार्यवाही शुरू की। डी.के. मित्तल पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसी मामले में सीबीआई की टीम देर रात मित्तल के घर पहुंची। इस बीच नोटों के सैकड़ों बंडल मिलने पर इनकम टैक्स के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
बरामद कैश को गिनने के लिए आज सुबह कैश काउंटिंग मशीन मंगाई गई। सूत्रों का दावा है कि मित्तल के घर से सैकड़ों करोड़ों रूपए की संपत्ति के कागज, नगदी व गहने मिले हैं । बोरों में भर-भर कर रखे गए नोटों को गिनने का काम चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले में सीबीआई जांच कर रही है। उसी मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए यह एजेंसी यहां तक पहुंची है। वहीं आयकर विभाग की टीम नोएडा की बताई जा रही है। फिलहाल पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट होने की उम्मीद है। दो केन्द्रीय जांच एजेंसियों के एक साथ आने और छापेमारी करने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हुई।
