हैदराबाद : सीबीआई ने एक महिला सांसद के तीन कथित सहयोगियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में राजीब भट्टाचार्य, सुभांगी गुप्ता और दुर्गेश कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने खुद को सांसद का स्टाफ/ कर्मचारी होने का दावा किया है। तेलंगाना की महबूबाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद कविता मालोथ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) दल की हैं।

सीबीआई की एफआईआर के अनुसार राजीब ने खुद को तेलंगाना की लोकसभा सांसद कविता मालोथ का सचिव (पीएस),सुभांगी ने सांसद की कोआर्डिनेटर और दुर्गेश ने सांसद के पीए के रुप में अपना परिचय इस मामले के शिकायतकर्ता बिल्डर मनमीत सिंह लांबा को दिया था।
दिल्ली में न्यू गुप्ता कालोनी निवासी मनमीत ने सीबीआई को 31 मार्च को इस मामले में शिकायत दी थी। मनमीत के अनुसार राजीब ने उसे फोन किया और कहा कि सरदार नगर में तुम जो मकान बना रहे हो उसके खिलाफ कई शिकायतें आई है। राजीब ने कहा कि वह एमसीडी अफसर मलिक साहब को अच्छे से जानता है। उनसे कह कर वह उसका मकान बचवा देंगे। राजीब ने मनमीत से कहा कि वह सांसद की कोआर्डिनेटर सुभांगी गुप्ता से बात कर ले। राजीब ने कहा कि अगर वह बात करके मैटर सैटल नहीं करेगा तो वह मलिक से कह कर उसका मकान तुड़वा देंगे।
मनमीत ने सीबीआई को बताया कि उसने सुभांगी गुप्ता को फोन किया तो उसने पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी। उसके काफी अनुरोध पर उसने रकम एक लाख कर दी। सुभांगी ने उसकी दुर्गेश से बात कराई। दुर्गेश ने उसके ऊपर जल्द सेटलमेंट का दबाव डाला। सुभांगी ने उसे एक लाख रुपए लेकर सांसद के घर (401 सरस्वती अपार्टमेंट, बीडी मार्ग ,नई दिल्ली) आने को कहा। ये लोग पैसा देने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए है।
मनमीत ने सीबीआई से कहा कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता। उसे इन लोगों के चंगुल से बचाया जाए।
सीबीआई ने इस शिकायत में लगाए आरोपों को वैरीफाई कर जबरन वसूली, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद रिश्वत लेते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया