रांची ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को नए वर्ष की बधाई देने का सिलसिला जारी है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज बुधवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी एम प्रसाद ने शिष्टाचार मुलाकात कर नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटिड के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक श्री अजय कुमार सिंह (पुलिस महानिदेशक) ने शिष्टाचार मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।