विजय शंकर
पटना : राज्यसभा सांसद sushil कुमार मोदी ने केंद्र सरकार ने रासायनिक उर्वरक (डीएपी) की खरीद पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी को 500 रुपये प्रति बोरी से बढा कर 1200 रुपये प्रति बोरी कर दिया।
सब्सिडी में 140 फीसद की वृद्धि से किसानों को पहले की तरह 1200 रुपये की दर पर ही डीएपी मिलता रहेगा। इसके लिए सरकार को 14 हजार 775 करोड रुपये अतिरिक्त खर्च करने पडेंगे।
अन्तरराष्ट्रीय बाजार में रासायनिक उर्वरक के दाम में 60 से 70 फीसद तक वृद्धि हुई।
सब्सिडी बढने से किसनों को महँगा डीएपी 1900 रुपये की दर पर नहीं खरीदना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पांच दिन पहले किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर 20 हजार 667 करोड रुपये 9 करोड़ किसानों के खाते मेें डाले। इससे बिहार के 77 लाख 58 हजार किसानों के खाते में कुल 1579 करोड़ 51 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बढे हुए समर्थन मूल्य पर 35 लाख किसानों से गेहूँ खरीदा। इसके एवज में 58 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए। पिछले साल 28 लाख किसानों से गेहूँ खरीदा गया था और 35 हजार करोड रुपये किसानों को दिये गए थे। इस साल गेहूँ खरीद की राशि पिछले साल की तुलना में 42 फीसद ज्यादा है। इसमें से 66 फीसद राशि केवल हरियाणा- पंजाब के किसानों के खाते में गई।