Vijay shankar
पटना। जदयू के पूर्व विधानपार्षद व प्रदेश प्रवक्ता डॉ रणबीर नंदन ने कहा कि प्रदेश में युवाओं की एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश में युवा आवास का गठन किया गया। उसके तहत युवा आवास के माध्यम से युवाओं विकास करना था। मगर युवा आवास को केन्द्र से कोई ग्रांट नहीं मिलने से राजधानी का युवा आवास बदहाल है। यह संस्था नो लॉस नो प्रॉफिट या कभी कभी लॉस में रहकर भी अपने कर्मियों को वेतन भी नहीं दे पाता है। इसलिए उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि बिहार के युथ हॉस्टल का ठीक तरीके से संचालन हो और यहां के लिए पूर्णकालिक मैनेजर की व्यवस्था होनी चाहिए। डॉ नंदन मंगलवार को युवा आवास परिसर में प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा रोहतक के लिए जा रहे जत्थे को हरी झंडी दिखा रहे थे। उन्होंने कहा कि चुकि युवाओं के विकास के लिए देश स्तर पर युवा छात्रावास का गठन हुआ था। यहां विभिन्न प्रकार गतिविधियां नहीं होती है। पहले प्राय: कार्यक्रम होते रहते थे तो बिहार के युवा कलाकारों व खिलाड़ियों को मौका मिलता था अब यूथ हॉस्टल में केवल स्थान की बुकिंग होती है और मैदान की बुकिंग साल भर से बंद है। इस बुकिंग के माध्यम से जो आय आय अर्जित होता है उसी से यहां का खर्चा चलता है। उन्होंने युवा आवास में काम कर रहे कर्मियों को पीएफ एवं यहां के परिसर का जिर्णोद्धार करने की मांग की। डॉ नंदन ने कहा कि केन्द्र सरकार यहां के जर्जर भवन का जिर्णोद्धार कराएं और आधुनिक कैंटिन, ओपेन जीम सहित अन्य सुविधाएं बहाल कराए। उन्होंने मांग की की केन्द्र सरकार को बिहार के यूथ हॉस्टल में बिहार के सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक स्थलों की जानकारी मुहैया करानी चाहिए, ताकि देश विदेश के युवाओं को बिहार के गौरवशाली इतिहास का पता चले। उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि केन्द्र सरकार की यह संस्था राज्य सरकार के साथ समन्वय नहीं बन पा रहा है, जिसके कारण यह युवा आवास अपने उद्देश्यों में पूर्णत: सफल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपने समबोधन में कहा कि आज देश में कुछ लोग धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता में बनें रहना चाहते हैं, ऐसे तत्वों को कुचलने की जरूरत है ।भारत संसार का सबसे युवा देश है । राष्टीय एकता, अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की जिम्मेदारी युवाओं की कंधो पर है । सामाजिक समरसता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है ।इसकी पहचान हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। उन्होंने युवाओं से नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया । एनजीओ हेल्प लाइन के निदेशक पण्डित संजय कुमार झा ने कहा कि जातिवाद जहर के समान है इसे समाप्त करने की जरूरत है । राष्टीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने को लेकर राष्टीय युवा योजना देश विदेश में युवा शिविर का आयोजन कर रहा है । वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि राष्टीय युवा योजना की ओर से 23 नबम्बर से 27 नबम्बर तक रोहतक में शिविर आयोजित किया गया है जिसमे देश भर से पाँच सौ युवा-युवति शामिल हो रहे है । शिविर मे एक दूसरे के रहन सहन खान पान संस्कृति सभ्यता से अबगत होंगे । वही राष्टीय एकता को मजबूत करने पर भी विमर्श किया जायेगा । शिविर में योग, ध्यान,श्रमदान, भासा का आदान प्रदान, भारत को जानो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जात पात एवं धर्म की भावना से ऊपर उठकर राष्ट के उत्थान के लिए आगे आये । जत्था में पन्द्रह युवा शामिल है दल का नेतृत् विकाश कुमार करेगे , दल में रवि कुमार, कुमार,अमरेंद्र कुमार,उपस्थित रहें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *