दी गई सहयोग राशि, कहा-संगठन उनके बच्चे-बच्चियों का खर्च उठाएगा
अरवल ब्यूरो
कुर्था अरवल । स्थानीय प्रखंड अंतर्गत बारा गांव में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में टेंट संचालक नीरज कुशवाहा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर ऑल बिहार टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन निरंजन कुमार पप्पू ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही । साथ ही एसोसिएशन की तरफ से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया ।
चेयरमैन ने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए । साथ ही उनके एक परिजनों को सरकारी नौकरी मिले ताकि उनके बच्चों की परवरिश सही ढंग से हो सके । चेयरमैन श्री पप्पू ने कहा कि एसोसिएशन मृतक के परिजनों के साथ हमेशा रहेगी और उनके बच्चों के परवरिश से लेकर बच्चियों की शादी विवाह तक के तमाम खर्च एसोसिएशन द्वारा उठाया जाएगा । इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार पिंटू , प्रदेश सचिव नॉलेज कुमार, अरवल जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, जहानाबाद जिला अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल के अलावे गौरव चौरसिया, विजय कुमार, सोनू कुमार, रजनीश कुमार के साथ विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल थे ।