सुभाष कुमार पटवारी             --     अध्यक्ष

Vijay shankar

पटना। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) द्वारा नवीनतम एग्जिट नीति के तहत लाभुकों के बीच चेक के वितरण का स्वागत किया है ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि बियाडा की यह काफी प्रशंसनीय पहल है क्योंकि एग्जिट नीति के तहत जिन उद्यमियों को जमीन का आवंटन पूर्व में किया गया है और किसी कारणवश वह अपना उद्यम चलाने में असमर्थ हो जाते हैं उन्हें बियाडा द्वारा बिहार एग्जिट नीति के तहत जमीन बियाडा को वापस लौटाने का अवसर दिया जाता है । इससे वैसे नये उद्यमी जो उद्यम लगाना चाहते हैं उन्हें जमीन उपलब्ध हो जाती है और दूसरी ओर जिन्हें पहले जमीन का आवंटन किया जाता है उन्हें जमीन के बदले वाजिब पैसों का भुगतान हो जाता है ।
पटवारी ने बताया कि इस प्रकार के पहल से राज्य के उद्यमियों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और अधिकाधिक उद्यमी को राज्य में उद्योग लगाने का अवसर प्राप्त होगा जिसकी राज्य में काफी आवश्यकता है क्योंकि इससे राज्य के आर्थिक विकास को बल मिलेगा साथ ही अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिलेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *