vijay shankar
पटना : आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कि ओर से टैली सलूशन कंपनी का सहयोग से टैली प्राइम 5.0 पर कार्यशाला का आयोजन चैम्बर प्रांगण में किया गया जिसमे टैली के विशेषज्ञों द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि टैली सॉफ्टवेर टैली सलूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है जो एक भारतीय प्रोद्योगिकी कंपनी है I यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय एकाउंटिंग सॉफ्टवेर में से एक है और आज भारत ही नहीं बल्कि सैकड़ो अन्य देशों में करोड़ो लोग अपने व्यवसाय में इसका इस्तेमाल करते हैं I यह कंपनियों को उनके रोजाना के लेन-देन रिकॉर्ड करने और व्यवसाय से जुड़े डेटा का विश्लेष्ण करने में मदद करता है I आज टैली सॉफ्टवेर छोटे, मध्यम एवं बड़े उद्यमों का एक अहम हिस्सा बन गया है I यह इआरपी एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जो व्यवसायीक समाधान, जीएसटी सॉफ्टवेर और इन-बिल्ट सुविधाएँ प्रदान करता है I टैली इआरपी 9 सॉफ्टवेर का एक नया संस्करण जारी किया गया है इस सॉफ्टवेर को टैली प्राइम कहा जाता है और यह अधिक उन्नत सुविधाएँ प्रदान करता है I आज कि बैठक का उद्देश्य व्यवसाइयों को टैली प्राइम 5.0 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देना है जिससे कि जीएसटी के विभिन्न रिटरन डायरेक्ट बगैर जीएसटी पोर्टल पर गए सहज रूप में अपना काम कर सकें I
टैली के विशेषज्ञ निलोय दास गुप्ता, दीपक तिवारी, विदयुत ज्योति चक्रवर्ती ने टैली प्राइम 5.0 के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से वगैर जीएसटी पोर्टल पर गए सीधे आप रिटर्न फाइल कर सकते हैं, टैक्स कंप्लायंस में आसानी होगी, बिज़नस ग्रोथ होगा, कैश फ्लो को अच्छी तरह से नियंत्रित करेगा, व्यवसाय कि दक्षता बढ़ेगा, समय कि बचत आदि कई लाभ होंगे I इस अवसर पर शक्ति इन्फोटेक के प्रबंध निदेशक रौशन धन्धानिया, प्रोग्राम मेनेजर कुमार मोनू एवं त्वरेज़ आलम थे I
इस कार्यशाला में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, मुकेश जैन, ए० के० पी० सिन्हा पवन भगत, विकास कुमार, अजय गुप्ता, अशोक कुमार, जे० पी० तोदी, रामचन्द्र प्रसाद एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।