चैम्बर के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध चुने गए
vijay shankar
पटना : 21 अगस्त 2024 को बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी समिति के सदस्यों का वर्ष 2024-2025 का चुनाव संपन्न हो गया जिसमें चैम्बर के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध चुने गए । आज नाम वापस लेने कि अंतिम तिथि थी जिसके उपरांत सर्वसम्मती से निर्विरोध निम्नांकित सदस्य एक बार पुनः पदाधिकारी चुने गए । वर्अतमान अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी फिर अध्यक्ष चुन लिए गए और इनके कार्यकाल में विवादरहित फैसले लिए गए । इसके अतिरिक्त पहली बार पांच नए कार्यकारणी सदस्य चुने गए जिसमें सुनील माखरिया, अभिषेक जैन, दिनेश प्रताप टिबडेवाल एवं बिनोद कुमार शामिल हैं ।
पशुपति नाथ पाण्डेय — महामंत्री सुबोध जैन — कोषाध्यक्ष आशीष शंकर — उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया — उपाध्यक्ष
सुभाष कुमार पटवारी — अध्यक्ष
आशीष शंकर — उपाध्यक्ष
प्रदीप चौरसिया — उपाध्यक्ष
सुबोध जैन — कोषाध्यक्ष
पशुपति नाथ पाण्डेय — महामंत्री
निम्नांकित सदस्य एक बार पुनः निर्विरोध कार्यकारणी सदस्य चुने गए :-
अमर कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार माहेश्वरी, आशीष प्रसाद, मो० बहजाद करीम, गोपाल कृष्ण, मुकेश कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, पवन कुमार भगत, प्रदीप जैन, राकेश कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार अग्रवाल, संजय कुमार बैद, संतोष कुमार अग्रवाल, शशि गोयल I
इसके अतिरिक्त पहली बार पांच नए कार्यकारणी सदस्य चुने गए जिसमें सुनील माखरिया, अभिषेक जैन, दिनेश प्रताप टिबडेवाल एवं बिनोद कुमार शामिल हैं I