नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, माननीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया एवं एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में नये एयरपोर्ट का निर्माण कर हवाई मार्ग से जोड़ा जाए ।

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या विश्व का बड़ा धर्मस्थल होगा और यहॉं पर काफी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों का आना-जाना रहेगा । बिहार में स्थित सीतामढ़ी जिला माता सीता की जन्मस्थली होने के कारण आयोध्या आनेवाले ज्यादातर पर्यटक उस पवित्र स्थल का भी दर्शन करना चाहेंगे जहॉं माता सीता का प्रकाट्य हुआ, पली-बढी एवं बचपन बीता ।
पटवारी ने आगे कहा कि वर्तमान में सीतामढ़ी जिला किसी प्रकार के हवाई मार्ग से जुड़ा नहीं है और वहॉं के लोगों को हवाई मार्ग से यात्रा के लिए करीब 130 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी पटना आना पड़ता है वैसी परिस्थिति में पर्यटकों को सीतामढ़ी आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा ।
अतः चैम्बर ने अनुरोध किया है कि सीतामढ़ी जिला में एक नये एयरपोर्ट का निर्माण कर हवाई मार्ग से जोड़ा जाए जिससे कि अधिकाधिक संख्या में पर्यटक माता सीता की जन्मस्थली का भी दर्शन करने आए । इससे इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को तो गति मिलेगी ही साथ ही साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed