नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने आज बिहार विद्युत विनियामक आयोग
द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घोषित विद्युत टैरिफ में वृद्धि न करके उसके टैरिफ में
कमी के निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हुए आयोग के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि आयोग द्वारा आज बुलायी गयी बैठक में
बताया गया कि विद्युत कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के विद्युत टैरिफ में 3.03% की
बढ़ोतरी करने की मांग बिहार विद्युत विनियामक आयोग से किया था, जिसे स्वीकार नहीं
किया गया है । उन्होंने आगे बताया कि टैरिफ में कमी का मुख्य कारण डिसकॉम के सभी
स्तर पर किए गए सुधार का परिणाम है साथ ही इसके लिए डिसकॉम को धन्यवाद देते हुए
आशा व्यक्त की है कि आनेवाले समय में व्यापक स्तर पर सुधार करेगा जिससे कि राज्य
के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली
उपलब्ध हो सके ।
पटवारी ने कहा कि आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों में आयोजित जनसुनवाई के
दौरान बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से एक विस्तृत सुझाव/आपत्तियॉं
बिहार विद्युत विनियामक आयोग को समर्पित की गयी थी । यह भी बताया गया था कि
वर्तमान में कॉमर्शियल एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए जो बिजली की दरें हैं वह पड़ोसी
राज्य से अधिक है जिसके कारण सभी कॉमर्शियल और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को प्रतिस्पर्धा
करने में कठिनाई हो रहा है अतः राज्य में विद्युत की दरें कम की जानी चाहिए ।
पटवारी ने आशा व्यक्त की है कि विद्युत दरों में कमी का सकारात्मक प्रभाव राज्य
के उद्योग एवं व्यवसाय पर पड़ेगा और सरकार की ओर से बिहार में उद्योगों के तेज गति
से विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा ।