सुभाष कुमार पटवारी             --     अध्यक्ष

Vijay shankar
पटना। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने किंजरापु राममोहन नायडू, माननीय केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार से अनुरोध किया है कि हवाई यात्री की सुविधा के लिए पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्टस पर किफायती उड़ान यात्री कैफे खोला जाए ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि भारत सरकार एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पहल पर देश के दो एयरपोर्टस चेन्नई एवं कोलकाता में किफायती उड़ान यात्री कैफे का प्रारम्भ किया गया है । यहॉं पर यात्रियों को पानी का बोतल 10/-, चाय 10/-, कॉफी 20/- एवं स्नैक्स 20/- रूपया में दिया जा रहा है परन्तु जहॉं पर उड़ान यात्री कैफे नहीं हैं वहॉं पर पानी, चाय, कॉफी या स्नैक्स के लिए यात्रियों को 100-250 रूपये तक खर्च करना पड़ रहा है जो आम यात्रियों के लिए असुविधाजनक है ।
पटवारी ने कहा कि बिहार एक आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य है और लोगों की भुगतान क्षमता कम है । बिहार से काफी संख्या में खाड़ी देशों में काम करनेवाले मजदूरों का आना-जाना रहता है इसलिए यदि पटना के साथ-साथ गया एवं दरभंगा एयरपोर्टस पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ का प्रारम्भ हो जाए तो राज्य के आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी ।
पटवारी ने कहा कि इस आशय का एक-एक पत्र बिहार के माननीय सांसदों यथा – रविशंकर प्रसाद, विवेक ठाकुर, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपाल जी ठाकुर, जीतन राम मांझी, गिरीराज सिंह एवं राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भी भेजते हुए उनसे भी अनुरोध किया गया है कि राज्य के हवाई यात्रियों के व्यापक हीत में वे भी इस संबंध में अपने-अपने स्तर से नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार को लिखें जिससे कि चैम्बर के पहल को और बल मिल सके और शीघ्रातिशीघ्र यहॉं पर भी उड़ान यात्री कैफे खुल सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *