एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह चन्द्रवंशी, सर्किट हाउस में पत्रकारों को किया संबोधित
मनीष कुमार
मुंगेर । आगामी 22 सितम्बर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में चन्द्रवंशी महा सम्मेलन होना है,उसी कार्यक्रम को लेकर मूँगेर प्रमंडल का दौरा करते हुए आज शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह चन्द्रवंशी मूँगेर पहुंचे।
दरअसल आज शनिवार को एक दिवसीय दौड़े पर शाम को मुंगेर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह चन्द्रवंशी उन्होंने मुंगेर परिषद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जहां राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह का कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर तथा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जहां उन्होंने आगामी 22 सितंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल गांधी मैदान पटना के समीप आयोजित 25वां स्थापना दिवस समारोह सह चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में 25वा स्थापना दिवस सह चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी सहित तमाम अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए विधानसभा तथा लोकसभा की सीट जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित करने किया जाए । मौके पर चंद्रवंशी चेतना मंच के कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वही भीम सिंह ने कहा हमारे समाज से लोग लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा में है हम पूरे बिहार में दो प्रतिशत है और हमे सरकार को अपनी पहचान दिखाने की जरूरत है जिसे दिखाना है।22 सितम्बर को चन्द्रवंशी ललकार सम्मेलन में युवाओँ को ललकारा और बोले पेंट शर्ट छोड़ो और कुर्ता पजामा धारण कर राजनीति में हाथ ने हाथ मिलाकर अपने समाज के कंधे को मजबूत करे।समाज का विकास के लिए राजनीति में हिस्सेदारी जरूरी है,इसलिए ललकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों का दौरा हम कर रहे है।
वही भीम सिंह ने कहा उच्च सदन राज्यसभा में बिहार जे प्रमुख समस्याओं के बारे में जोर शोर से उठाये है जिसमे भागलपुर एबम मूँगेर में हवाई सेवा ,रेलवे में बिहार के गरीब-गुरबा के लिए रेलगाड़ी में जेनरल बॉगी की संख्या बढ़ाने की चर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा किए है,हम सभी चन्द्रवंशी समाज के लोगो को ललकार सम्मेलन में आमंत्रण देने आए है जिसमे आपलोग भाड़ी संख्या में पंहुचकर सरकार की नींद को खोलेंगे।उन्होंने कहा हमने अपने समाज के लिए मूँगेर में जमीन खरीदी है जिसमे कार्यकर्ता कार्यालय बनाना है उसमें हमने छः लाख रुपए दिए है जिसका जिसका जिनोरद्वार होना है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष जुगल किशोर चन्द्रवंशी उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद,सुजीत कुमार सुमन और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भीम सिंह के साथ मौजूद रहे।